कांग्रेस ने बिहार में दलित और मुस्लिम महिलाओं के नाम मतदाता सूची से जानबूझकर हटाने का आरोप लगाया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: पांच अक्टूबर (ए)) कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत लगभग 23 लाख महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर 59 विधानसभा सीट से हैं, जहां 2020 के चुनावों में ‘‘कांटे की टक्कर’’ देखी गई थी।

अपने ‘वोट चोरी’ के दावों को दोहराते हुए, विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने दलित और मुस्लिम महिला मतदाताओं को निशाना बनाया, जिनके नाम राज्य में एसआईआर के दौरान एक ‘‘सुनियोजित साजिश’’ के तहत मतदाता सूची से हटा दिए गए।