बदरीनाथ: चार मई (ए)।
सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद सुबह छह बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए । इस अवसर पर भगवान के दर्शन के लिए बदरीनाथ के विधायक बुटोला भी सपरिवार मंदिर पहुंचे थे । इसी दौरान किसी ने उनकी जेब काट दी ।बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद पहले दिन ही बदरीनाथ में यह घटना हुई।विधायक ने इस मामले को तूल न देने का आग्रह करते हुए संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भगवान के दर्शन के दौरान उनकी जेब से 48 हजार रुपये गायब हो गए ।
उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है।
मंदिर के कपाट खोले जाने के बाद भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । मौके पर मौजूद पुलिस श्रद्धालुओं को जेबकतरों से सावधान रहने की अपील कर रही है ।