Site icon Asian News Service

बदनाम करने की साजिश: बीजेपी की महिला प्रवक्ता का अश्लील वीडियो हो रहा वायरल

Spread the love

नई दिल्ली,12 जुलाई (ए)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता का बताकर अश्लील वीडियो अपलोड किए जाने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. पीड़ित महिला नेता दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड की गई है जिसके साथ बीजेपी की महिला प्रवक्ता के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. शिकायत पर नई दिल्ली जिले की साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 354 A, 509 और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता की ओर से शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोई उसे बदनाम करने के इरादे से इस तरह की हरकत कर रहा है. इस संबंध में दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी शनिवार को तब हुई, जब उनके दोस्तों ने फोन पर जानकारी दी. दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता के मुताबिक उनके दोस्तों ने उन्हें ये जानकारी दी कि उनके नाम का इस्तेमाल एक अश्लील वीडियो में किया गया है. ये वीडियो उनका बताकर वायरल भी किया जा रहा है. इस वीडियो को एक वेबसाइट पर अपलोड भी किया गया है. उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर सर्च किया तो दोस्तों की ओर से दी गई जानकारी सही निकली. पीड़िता के मुताबिक जानकारी सही मिलने के बाद ही इसकी शिकायत पुलिस से की गई. इस संबंध में नई दिल्ली की डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।

Exit mobile version