Site icon Asian News Service

यूपी में फिर बढ़ गए कोरोना के केस,संख्या पहुंची इतने पर

Spread the love


लखनऊ, 21 दिसंबर (ए)। यूपी में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। कई महीनों बाद दिसंबर में यह वृद्धि देखने को मिल रही है। बीते 21 दिन में संक्रमण के मामलों में तकरीबन ढाई गुना बढ़ोतरी हो चुकी है। 30 नवंबर को प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 89 थी, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में यह बढ़कर 211 हो चुकी है। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। लखनऊ, आगरा सहित कई जिलों में फिर सख्ती के निर्देश जारी किए गए हैं।
तेज टीकाकरण और हर दिन डेढ़ से पौने दो लाख कोविड सैंपलों की जांच के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। नवंबर में नए मिलने वाले केसों की जो संख्या इकाई के अंक में थी वो अब फिर दहाई में पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में फिर 23 नए केस मिले हैं। संक्रमण के बढ़ने को यदि आंकड़ों की नजर से देखें तो एक नवंबर को सक्रिय केस 106 थे, जो 30 नवंबर को 89 रह गए। हालांकि नवंबर में ही सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 89 से भी नीचे पहुंच गया था। जबकि 16 दिसंबर की रिपोर्ट में यह संख्या 157 पहुंच चुकी थी, जो अब 211 तक पहुंच गई ।

Exit mobile version