Site icon Asian News Service

यूपी में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार , 496 मरीज मिले पॉजिटिव

Spread the love


लखनऊ, 21 मार्च (ए)। देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी कोरोना का संक्रमण अब बढ़ रहा है। संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या प्रदेश में पिछले सात मार्च से अब तक करीब चार गुना बढ़ी है। वहीं राजधानी लखनऊ में बीते एक सप्ताह में संक्रमण छह गुना बढ़ा है। गनीमत यह है कि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में अभी बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 496 नए मामले सामने आए। एक की मौत हुई और 225 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये। राज्य में इस वक्त कुल 3036 लोग अस्पतालों और घरों में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 8759 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ में कुल 141 करोना के नए मरीज मिले, 27 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। किसी की मौत नहीं हुई। वाराणसी में 32 लोग कोरोना संक्रमित हुए, 13 लोग ठीक हुए। प्रयागराज में  30 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए, 10 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। गाजियाबाद में 28 लोग बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित हुए और महज तीन लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। झांसी में कोरोना के 17 नए केस मिले, चार लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। कानपुर में 16 नए मरीज मिले और 27 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। सहारनपुर में 14 नए मरीज मिले और तीन लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये।

Exit mobile version