Site icon Asian News Service

गाजीपुर में कोरोना विस्फोट! नये मिले 740 कोरोना संक्रमितों ने बिगाड़ी जिले की आबोहवा

Spread the love

गाजीपुर,17 अप्रैल एएनएस । जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक स्थिति में पहुंचती जा रही है। आज शनिवार को 740 नये कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2126 हो गयी,तो वहीं मृतकों की संख्या 104 तक जा पहुंची है।
डा.उमेश कुमार एसीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 357693 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 351800 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 343992 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं। जबकि अभी 5893 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 740 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक जिले के संक्रमित मरीजों में से कुल 1884 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं और होम आइसोलेशन से मुक्त होने वालों की संख्या 3694 जा पहुंची है। वर्तमान में 2126 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जिले के संक्रमित मृतकों की संख्या 104 हो गयी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में होम आइसोलेशन में 1319,वाराणसी में 26, जिला अस्पताल में 20, जेल बैरक में 07 तथा अन्य जिलों में 14 मरीजों की चिकित्सा जारी है।

Exit mobile version