Site icon Asian News Service

भारत में फिर बढ़ा कोरोना,नये 2380 मामले सामने आए, 24 घंटे में इतने लोगों की हुई मौत

Spread the love


नई दिल्ली, 21 अप्रैल (ए)। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2380 नए मामले सामने आए जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13433 पहुंच गई है। 18 मार्च को 2075 केस आए थे। यानी करीब 34 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में 11 अप्रैल से कोरोना का ग्राफ फिर से ऊपर की ओर बढ़ा है और हर दिन मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। 

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटें में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई।
अब तक कुल 83.33 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 टेस्ट किए गए थे। बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को भारत में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आए थे।   
गुरुवार सुबह 8 बजे जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 13,433 पर है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.03% हैं वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 1,231 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,14,479 हुई। 

Exit mobile version