Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, 24 घंटों में मिले 8334 नए पॉजिटिव केस

Spread the love


लखनऊ, 10 जनवरी (ए)। यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। 24 घंटों में 8334 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस दौरान 335 कोरोना से ठीक भी हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की कुल संख्या 33,946 है, इनमें 33,563 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गाजियाबाद में 1385, गौतमबुद्धनगर में 1223, लखनऊ में 1114, मेरठ में 1071 नए कोरोना मरीज मिले है। इसके अलावा वाराणसी में 285, आगरा में 264, मुरादाबाद में 250, कानपुर नगर और गोरखपुर में 205, मथुरा में 185, मुजफ्फरनगर में 161, सहारनपुर में 148, झांसी में 134, बुलंदशहर में 133, अलीगढ़ में 121, शामली में 113, प्रयागराज में 106, बरेली में 88, रामपुर में 70, बागपत में 65, बाराबंकी में 62, अमरोहा में 55, अयोध्या में 52, गाजीपुर में 51, हाथरस में 39, संभल में 38, बिजनौर में 38, हरदोई में 38, हापुड़ में 37, रायबरेली में 35, जौनपुर में 34, शाहजहांपुर में 31 कोरोना केस मिले हैं।

Exit mobile version