Site icon Asian News Service

कोरोना काल में हर्ष फायरिंग और खुलेआम बालाओं के लगे ठुमके, लोगों का हुआ जमावड़ा, पुलिस को लगी नहीं भनक, अब…

Spread the love

हाजीपुर,01जून (ए) । बिहार में लॉकडाउन के बावजूद शादियों में बार-बालाओं का डांस और भीड़ जुटाने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। हाजीपुर के गोरौल प्रखंड के पोझा गांव में शादी के जश्न में बार-बालाओं का डांस तो हुआ ही साथ ही जमकर फायरिंग भी हुई। यह सब रात भर चलता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद गोरौल थाने की पुलिस की नींद खुली तो प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया जाता है कि जिस पोझा गांव में यह आयोजन और फायरिंग हुई है उसी गांव के रहने वाले हैं आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय, खुद उनके भाई विकास कुमार पंचायत के मुखिया भी हैं। पोझा गांव में देवेंद्र सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार की रविवार को बारात जानी थी। इसी समारोह में यह हर्ष फायरिंग हुई और खुलेआम बालाओं ने ठुमके लगाए। बार-बालाओं के डांस और फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची भी लेकिन तबतक बाराती कन्या पक्ष के घर चली गई थी जिससे पुलिस खाली हाथ लौट गई। गोरौल के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि रात में जानकारी मिलने पर वरपक्ष के घर छापेमारी की गई थी लेकिन बारात चली गई थी बार-बालाओं का डांस और फायरिंग के मामले में तीन नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Exit mobile version