Site icon Asian News Service

ताजमहल देखने आगरा आए विदेशी पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Spread the love

आगरा,28 दिसम्बर (ए)। विदेश से उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आए एक पर्यटक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच होने के बाद से पर्यटक गायब है जिससे हडकंप मचा है।. एलआईयू सहित चिकित्सा एजेंसियां पर्यटक की तलाश कर रही हैं. पर्यटक कहां गायब हुआ है, इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. दरअसल, चीन समेत कई देशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसने एक बार फिर लोगों को चौकन्ना होने पर मजबूर कर दिया है. इसके तहत ही प्रशासन ने ताजमहल देखने वाले लोगों के लिए Covid-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसी दौरान सोमवार को एक विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आया था. उनका भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था. पर्यटक ने बताया कि वह अर्जेंटीना का रहने वाला है. बुधवार को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पर्यटक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. कॉल करने पर उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है. माना जा रहा है कि पर्यटक की दी गई जानकारी और पता गलत है. विदेशी पर्यटक के न मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में फोन पर हुई बातचीत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “पर्यटक 26 दिसंबर को ताजमहल देखने आया था. यहां पर उसका कोविड टेस्ट किया गया था. नाम और पता भी दर्ज किया गया था.” उन्होंने आगे बताया, “मगर, आज पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद पर्यटक को तलाशा गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. एलआईयू और संबंधित विभाग पर्यटक की तलाश रहे हैं।

Exit mobile version