Site icon Asian News Service

कोरोना ने ले ली एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार की जान

Spread the love

लखनऊ,05 मई (ए)। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर अब अधिकारियों पर जारी है। बरेली के एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी के बाद अब एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई । एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था। इस बीच तबीयत बिगड़ने पर उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे इसके बाद वह चार दिनों तक होम आइसोलेशन में थे। इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी और उनकी सेहत में सुधार हो रहा था अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इससे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए बरेली में तैनात एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी ने सोमवार को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था
। वह 2018 बैच के पीसीएस अफसर थे। मूल रूप से गाजियाबाद की शास्त्रीनगर कॉलोनी के निवासी डॉ. प्रशांत ने 12 अप्रैल को ही बरेली में एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया था। कुछ ही दिन बाद एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद 19 अप्रैल को प्रशासन ने उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था
डॉ. प्रशांत के निधन पर मंडलायुक्त आर रमेश कुमार, डीएम नितीश कुमार, एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Exit mobile version