Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना वायरस के एक दिन में 3290 नए पॉजिटिव मिले, 14 की मौत

Spread the love


लखनऊ, 03 अप्रैल (ए)। यूपी में शनिवार को कोरोना वायरस के नए मिले केसों की संख्या 3290 पहुंच गई जबकि शुक्रवार को 2967 नए केस मिले थे। यह कल की अपेक्षा 323 केस अधिक है। गनीमत यही रही कि बीते कल की अपेक्षा आज कोरोना से मरने वालों की संख्या कम रही। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि आज यह संख्या 14 थी। प्रदेश में जिले स्तर पर चिन्हित संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में राजधानी लखनऊ अब भी शीर्ष पर बना हुआ है। शनिवार को प्रदेश में मिले कुल नए केसों में से करीब एक तिहाई अर्थात 1041 केस लखनऊ में मिले हैं। इसी प्रकर से इस जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक 06 मौतें भी हुई हैं। 
इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 76000 आईटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के कारण 750 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Exit mobile version