Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना की रफ़्तार बढी, 24 घंटे में एक हजार से अधिक आए नए मामले

Spread the love


लखनऊ, 12 अगस्त (ए)। यूपी में कोरोना ने एक फिर रफ्तार पकड़ ली है। यूपी में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 1029 नए केस मिलें। इन नये केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5851 हो गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि गुरुवार को 63137 सैम्पल की जांच की गई जिसमें कोरोना संक्रमण के 1029 नये मामले आए। पिछले 24 घंटे में 954 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। राज्य में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। गुरुवार तक 1,21,51,595 प्रीकाशन डोज दे दी गई थी। राज्य में अब तक 35,50,29,186 वैक्सीन की डोज दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में 211, लखनऊ में 175, गाजियाबाद में 76, मेरठ में 65, वाराणसी में 32, प्रयागराज में 26, अमरोहा में 20, कानपुर नगर में 23, बुलंदशहर में 24 तथा गोरखपुर में कोरोना के 25 नये मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं।

Exit mobile version