अमृतसर/चंडीगढ़: 25 मई (ए)।
हरजिंदर सिंह जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दो के पार्षद थे। एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने कहा कि तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक पर सवार पार्षद को रोकने की कोशिश की और फिर उन पर तीन. चार गोलियां चलाईं।
अधिकारी ने बताया कि सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दावा किया कि पार्षद को धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे थे जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पार्षद की हत्या में कथित रूप से शामिल तीन लोगों की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान गोपी, अमित और करण किरा के रूप में हुई है और ये सभी जंडियाला गुरु के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल वाहन की भी पहचान कर ली गई है। इस बीच शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने घटना की कड़ी निंदा की और पंजाब में कानून-व्यवस्था के ‘ध्वस्त’ होने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की।
शिअद अध्यक्ष ने दावा किया कि कुछ दिन पहले सिंह के घर पर गोलियां चलाई गईं लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। बादल ने कथित पुलिस निष्क्रियता को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस प्रमुख पर भी सवाल उठाए।
घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की दिनदहाड़े निर्मम हत्या अत्यंत निंदनीय है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना।’’