अदालत ने किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सीबीआई को सौंपा

राष्ट्रीय
Spread the love

जम्मू: 21 दिसंबर (ए)) जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है तथा एजेंसी को जांच शुरू करने के तीन महीने के भीतर यहां के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वस्तु स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

जम्मू के एक गांव के निवासी लड़की के पिता ने पिछले साल अक्टूबर में अदालत का रुख किया था। उन्होंने जांच अपराध शाखा को सौंपने का अनुरोध किया था, क्योंकि उन्हें संदेह था कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या की गई है।