नयी दिल्ली: आठ जुलाई (ए)
विभाग ने कहा कि आरोपी भारतीय है और संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से तीन जुलाई को आने पर उसे रोका गया।सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यात्री के सामान की विस्तृत जांच और तलाशी लेने पर प्लास्टिक की दो थैलियां बरामद हुईं, जिनमें पीले रंग का पेस्ट मिला।
इसमें कहा गया कि पेस्ट में 1,484.5 ग्राम वजन के सोने के तीन बिस्कुट मिले। इन छड़ों की कुल कीमत 1,34,87,395 रुपये है।
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ के आधार पर एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया जिसे यह सोना दिया जाने वाला था।