यूपी में दिन दहाड़े दलित युवती की गला काटकर हत्या

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलिया, 26 मार्च (ए)। यूपी के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में शुक्रवार को दिनदहाड़े 19 वर्षीय एक दलित युवती की गला काट कर हत्‍या किये जाने का मामला सामने आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि बांसडीह कस्बे के कांशीराम आवास में अपने माता-पिता के साथ रह रही युवती की आज दोपहर उसके आवास में गला काट कर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि घटना के समय युवती घर में अकेली थी और दोपहर में जब उसकी मां घर लौटी तो बेटी की रक्तरंजित लाश देखकर पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp