Site icon Asian News Service

श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 11 की मौत,दर्जनों घायल

Spread the love


इटावा, 10 अप्रैल (ए)। यूपी के इटावा में शनिवार को आगरा से लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार हो गई। आगरा-चकरनगर रोड पर हुए इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी श्रद्धालु आगरा के पिनाहट और बाह थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार खिड़किया, रामलीला ग्राउंड पिनाहट, आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल को सात माह पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना के कालका मंदिर में झंडा (नेजें) चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। डीसीएम आगरा-चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के सामने अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे 20 फिट गहरी खाई में पलट गई। डीसीएम पलटने से उसने सवार सभी महिला-पुरुष श्रद्धालु दब गए और चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने जैसे-तैसे सभी को निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 11 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। अन्य 30 श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी श्रद्धालुओं के गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचने लगे। 

Exit mobile version