संगारेड्डी (तेलंगाना): एक जुलाई (ए)।
जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने ‘ बताया, ‘‘मलबे को हटाते समय उसके नीचे कई शव बरामद किए गए हैं। मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अब भी जारी है।’’