Site icon Asian News Service

भाजपा शासन में यूपी में लोकतंत्र खतरे में, कानून व्यवस्था की हालत दयनीय:प्रियंका गांधी

Spread the love


लखनऊ, 16 जुलाई (ए)।अपने यूपी दौरे पर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने पत्रकारों को संबोधित हुए कहा कि यूपी में संविधान के हो रहे चीरहरण के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए मौन धरना दिया क्योंकि यहां लोकतंत्र खतरे में है । कोरोना के दौरान पंचायत चुनाव कराए गए। उन्होंने सरकार से पूछा कि पंचायत चुनाव में कितनी मौत हुई? उन्होंने कहा कि बीजेपी को पंचायत चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने पर कहीं गोली चलवाई तो कहीं बम और नामांकन पत्र तक फाड़े जा रहे हैं।पंचायत चुनाव में सरकार ने हिंसा फैलाई और महिलाओं को भी अपमानित किया गया।पुलिस-प्रशासन को लोकतंत्र ख़त्म करने के लिए लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री यूपी की हालत नहीं देख रहे हैं और महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी की तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version