Site icon Asian News Service

DGP ने दिए इस आईपीएस अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, रिटायर्ड अफसर की बेटी को फोन से कर रहा था परेशान

Spread the love

लखनऊ,01अगस्त (ए)।उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ रिटायर्ड अधिकारी की बेटी का उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर जांच शुरू की है। गाजियाबाद में रहने वाले रिटायर्ड सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बी.आर. मीणा के खिलाफ ट्विटर पर उनकी बेटी का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे। मीणा वर्तमान में इलाहाबाद में पीएसी के महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर तैनात हैं। अशोक कुमार ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि इलाहाबाद पीएसी के आईजी और 97 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा ने मेरी बेटी को देर रात कॉल किए और अलग-अलग नंबरों से उसे धमकाया। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने इस ट्वीट को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को भी टैग किया। अशोक कुमार या उनकी बेटी के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। कुमार का ट्विटर अकाउंट जुलाई 2021 में बनाया गया है। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा कि डीजीपी गोयल ने पीएसी के एडीजी अजय आनंद को इस मामले में जांच करने और जल्द ही रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इस बीच, गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि शिकायत का संज्ञान लिया गया है और मामले की जांच की जाएगी। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अभी गाजियाबाद में औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Exit mobile version