Site icon Asian News Service

घर से कोचिंग के नाम पर लड़के-लड़कियां जाते थे उस दूकान जहाँ होता था गंदा काम,छापेमारी के दौरान आपत्ति जनक हाल में मिले कई,महिला डीएसपी से अभद्रता

Spread the love

भिंड,09 अप्रैल (ए)। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मल्टी में पुलिस ने रेड मारी और 5 लड़के-लड़कियों को पकड़ा। इस दौरान कई कपल मौका देखकर भाग गए, लेकिन उनके बैग पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इस मल्टी में कपल को 150 रुपए में एक घंटे के लिए दुकान मिल जाती थी। छापेमारी दौरान मल्टी संचालक के बेटे ने महिला डीएसपी से अभद्रता भी की और उनके गनर को भी मारा। डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि हमें मुखबिर से नेहरू बाल बाड़ी स्थित वाईएसके नाम की मल्टी में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। हमें बताया गया कि दुकानों का शटर लगा रहता है। अगर आप शटर उठा दोगे तो आपको लड़के-लड़कियां मिल जाएंगे। यहां स्थित कॉम्पलेक्स की दुकान में लड़के-लड़कियों से 150 रुपए वसूल कर उन्हें दुकान दे दी जाती थी इस सूचना पर जब हमने रेड की तो खबर सही निकली। हमने जैसे ही शटर उठाया तो वास्तव में लड़के-लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले। थापा ने बताया कि यह मल्टी संत कुमार लोहिया की है। डीएसपी पूनम थापा के मुताबिक, शटर उठाने के बाद वहां करीब 20 लड़के-लड़कियां थे, लेकिन कुछ मौका देखकर भाग गए। लेकिन, हमने उनके बैग जब्त कर लिए हैं। अब हम उनसे संपर्क कर मामले की और पूछताछ करेंगे। उन्होंने बताया कि जब हम मल्टी के मालिक के घर पूछताछ के लिए पहुंचे तो उनके परिवार ने अभद्रता की। उनके लड़के अभिषेक लोहिया ने मेरे गनमैन को मारा और वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस पूछताछ के लिए अभिषेक को भी थाने ले आई। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को बार-बार ये सूचना मिल रही थी कि स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स घर से कोचिंग पढ़ने के नाम पर होटल और कैफे हाउसों में अनैतिक कार्य करते हैं और बाद में ब्लैकमेल होते हैं।

Exit mobile version