
पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे यह घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति विकलांग है, जिसके कारण वह जीविकोपार्जन के लिए घर के बाहर समोसा–पकौड़ी की दुकान चलाती है। रविवार की शाम को दुकान पर दो युवक पहुंचे और महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने दुकान में चूल्हे पर रखी गर्म तेल की कढ़ाही उठाकर महिला पर फेंक दी।
गर्म तेल पड़ने से महिला चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार महिला के हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए हैं।घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दे दी गई है।