मेरठ (उप्र): 16 अगस्त (ए)
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार रात हुई घटना के संबंध में शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान मछेरान के निवासी अब्दुल करीम (45) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के सदस्य की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था।सिंह ने कहा कि इस दौरान कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, कहासुनी के बाद उन लोगों ने अब्दुल करीम की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने कुल पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है