मुंबई,14 अगस्त (ए)।महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद रविवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, आपदा प्रबंधन विभाग को अपने पास रखा है वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग दिया गया है।
नौ अगस्त को महाराष्ट्र में हुए कैबिनेट विस्तार में भाजपा के कोटे से 9 मंत्रियों ने शपथ ली है। एकनाथ शिंदे के खेमे से भी इतने ही विधायकों ने शपथ ली है। बता दें कि 30 जून को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी। कई हफ्ते तक दोनों अकेले ही सरकार चलाया। विपक्षी पार्टियों की ओर से इसकी निंदा भी हुई थी। नीचें देखें किस मंत्री को कौन सा विभाग एलॉट किया गया है।
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में डिप्टी सीएम रहते हुए भी बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे ताकतवार मंत्री होंगे। इसके अलावा, राजस्व और पशुपालन विभाग बीजेपी कोटे से मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल को आवंटित किए गए थे, राज्य के पूर्व बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा, संसदीय मामलों और कपड़ा विभाग आवंटित किया गया है।
18 अन्य मंत्रियों के विभाग इस प्रकार हैं:
राधाकृष्ण विखे-पाटिल- राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास
सुधीर मुनगंटीवार- वन, सांस्कृतिक मामले और मत्स्य पालन
चंद्रकांत पाटिल- उच्च और तकनीकी शिक्षा, कपड़ा और संसदीय कार्य विजयकुमार गावित- आदिवासी विकास
गिरीश महाजन- ग्राम विकास एवं पंचायती राज, चिकित्सा शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण
गुलाबराव पाटिल- जल आपूर्ति और स्वच्छता
दादा भूमि-बंदरगाह और खान
संजय राठौड़- फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
सुरेश खाड़े-कार्यकर्ता
संदीपन भुमरे- रोजगार गारंटी योजना और बागवानी
उदय सामंत- उद्योग
प्रोफेसर तानाजी सावंत- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
रवींद्र चव्हाण- लोक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर), खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
अब्दुल सत्तार- कृषि
दीपक केसरकरॉ- स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा
अतुल सावे- सहकार, अन्य पिछड़ा और बहुजन कल्याण
शंभूराज देसाई- राज्य आबकारी
मंगलप्रभात लोढ़ा- पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता, महिला और बाल विकास।
