Site icon Asian News Service

कोरोना काल में विधायक ने रचाई शादी,जमकर उड़ीं गाइडलाइन की धज्जियां, फिर विधायक के ससुर पर लगा इतना जुर्माना

Spread the love

जयपुर,26 अप्रैल (ए) । राजस्थान के बीटीपी विधायक राजकुमार रोत की शादी में कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। विधायक की शादी में गाइडलाइन के अनुसार तय संख्या से ज्यादा मेहमान एकत्र हो गए। दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने विधायक के ससुर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कोरोना काल में की गई विधायक की यह शादी और नियमों के उल्लंघन पर लगाए गए जुर्माने का यह मामला सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है। डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट से बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत की रविवार को शादी थी। विधायक की शादी अध्यापिका गीता से हुई है। विधायक रविवार को बारात लेकर ससुराल कुशालमगरी पहुंचे तो वहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शादी में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इसकी सूचना पर प्रशासन ने जांच करवाई। तय संख्या 50 से ज्यादा मेहमान पाए जाने पर विधायक के ससुर महिपाल खराड़ी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए गहलोत सरकार ने ‘जनअनुशासन पखवाड़ा’ चला रखा है। इस पखवाड़े के तहत प्रदेश में एक तरह से मिनी लॉकडाउन लागू है। इस दौरान राज्य सरकार ने विवाह समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या और समय दोनों ही निर्धारित कर रखे हैं। वहीं, प्रदेशभर में अन्य कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं
इसके बावजूद लोग ब्याह शादियों में नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Exit mobile version