बेसबॉल मैच के दौरान एक कपल ने स्टेडियम में इतनी शर्मनाक हरकत कर दी कि उनपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।यह मामला अमेरिका का है। कपल पर स्टेडियम के स्टैंड में सेक्स एक्ट करने का आरोप है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला 21 अगस्त का है। ओकलैंड एथलेटिक्स और सिएटल मेरिनर्स के बीच बेसबॉल का मुकाबला चल रहा है। यह मैच कैलिफोर्निया के रिंगसेंट्रल कोलिजीयम स्टेडियम में चल रहा था। स्टेडियम आधा खाली था। स्टैंड के एक कोने पर कपल बैठा था।
सोशल मीडिया पर 5 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें खाली सीटों के बीच एक कपल बैठा दिखा। ऑडियंस के चीयर्स के बीच कपल सेक्स एक्ट करते दिखता है। ऐसा लगता है कि सामने वाले स्टैंड से किसी ने कपल का वीडियो बनाया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया।
ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट पर लोग कपल का मजाक उड़ाते और उनकी आलोचना करते दिखते हैं। एक यूजर ने लिखा- उनके पैरेंट्स को उन पर गर्व होगा।
दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्ड से ज्यादा एक्शन तो स्टैंड्स में हो रहा है।
