बेंगलुरु/नयी दिल्ली: 23 अगस्त (ए)
संघीय जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि उसने शुक्रवार को कई राज्यों में छापेमारी शुरू की तथा 12 करोड़ रुपये नकद (करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा सहित), छह करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए।
ईडी ने हांलाकि यह नहीं बताया कि किस स्थान से क्या जब्त किया गया। उसके द्वारा जारी की गई तस्वीर में कैसीनो की मेज पर नोटों की बड़ी-बड़ी गड्डियां रखी हुई दिखाई दे रही हैं।
ईडी ने कहा कि कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र के 50 वर्षीय विधायक ‘पप्पी’ को शुक्रवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक से धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ‘अवैध’ ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में हिरासत में लिया गया।
ईडी ने बताया कि विधायक अपने सहयोगियों के साथ एक कैसीनो लीज पर लेने के लिए व्यावसायिक यात्रा पर गंगटोक गए थे।
उसने बताया कि ‘पप्पी’ को शुक्रवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें बेंगलुरु की न्यायिक अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड में लिया गया।
ईडी का बेंगलुरु ज़ोन मामले की जांच कर रहा है।
विधायक की कानूनी टीम या कांग्रेस पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
ईडी ने कहा, ‘‘वीरेंद्र के भाई के सी नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन राज के परिसरों से कई संपत्तियों संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए गए।
उसने कहा, ‘‘उनके अन्य सहयोगी जैसे एक और भाई के सी थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का काम संभाल रहे हैं।’’
एजेंसी ने बताया कि शनिवार को 31 स्थानों पर उसने छापेमारी पूरी की, जिनमें कर्नाटक के चित्रदुर्ग, हुबली और बेंगलुरु, जोधपुर (राजस्थान), सिक्किम, मुंबई और गोवा शामिल हैं।
गोवा के पांच कैसीनो – ‘पपीज कैसीनो गोल्ड’, ‘ओशन रिवर्स कैसीनो’, ‘पपीज कैसीनो प्राइड’,‘ओशन 7 कैसीनो’ और ‘बिग डैडी कैसीनो’ पर भी छापेमारी की गई।
ईडी के अनुसार, वीरेंद्र पर ‘किंग567’, ‘राजा567’, ‘पपीज003’, ‘रत्ना गेमिंग’ जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट चलाने का आरोप है और उनके भाई के.सी. थिप्पेस्वामी पर दुबई से ‘डायमंड सॉफ्टेक’, ‘टीआरएस टेक्नोलॉजीज’ और ‘प्राइम9 टेक्नोलॉजीज’ नामक तीन व्यावसायिक संस्थाओं का ‘संचालन’ करने का आरोप है।
ईडी के अनुसार, ये निकाय वीरेंद्र की कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग व्यवसाय से ‘संबंधित’ हैं।
एजेंसी ने बताया कि उसने तलाशी के दौरान लगभग 17 बैंक खातों और दो लॉकर पर भी रोक लगा दी, जबकि कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया गया था कि विधायक के पास चित्रदुर्ग में ‘003’ नंबर प्लेट वाली कारों का ‘सबसे बड़ा संग्रह’ है, जिसकी जांच चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि इन महंगी गाड़ियों के स्वामित्व और धन के स्रोत की जांच की जा रही है।
ज़ब्त की गई चीजों में कई अंतरराष्ट्रीय कैसीनो सदस्यता और रिवॉर्ड कार्ड शामिल हैं, जिनके नाम हैं – ‘एमजीएम कैसीनो’, ‘मेट्रोपॉलिटन कैसीनो’, ‘बेलाजियो कैसीनो’, ‘मरीना कैसीनो’, ‘कैसीनो ज्वेल’, आदि।
विभिन्न बैंकों के कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड और कुछ पांच-सितारा होटलों के सदस्यता कार्ड भी विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए, जिनके बारे में एजेंसी को जानकारी नहीं दी गई।