Site icon Asian News Service

ED ने अब आठ आईपीएस अफसरों को किया तलब,जानें क्या है मामला?

Spread the love

नई दिल्ली,11अगस्त (ए)। प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल के 8आईपीएस अधिकारियों को नई दिल्ली तलब किया है। आईपीएस अधिकारियों को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश जैन, ज्ञानवंत सिंह, राजीव मिश्रा, श्याम सिंह, सेल्वा मुरुगन, कोटेश्वर राव समेत पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को अगले सप्ताह दिल्ली में तलब किया है. ईडी ने पिछले साल भी इन आठ में से सात अधिकारियों को तलब किया था. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नयी दिल्ली बुलाया है. उन्होंने कहा कि जिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को ईडी ने तलब किया है, उनमें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु भी शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि आईपीएस अधिकारियों को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गई है. ईडी के अधिकारी ने कहा, ‘इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस बात के सबूत हैं कि इन अधिकारियों को घोटाले से फायदा मिला. ये सभी उन इलाकों में तैनात थे, जहां तस्करी हुई।

Exit mobile version