सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह राजधानी अक्रा से ओबुआसी क्षेत्र के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन इसका रडार से संपर्क टूट गया।चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद इस दुर्घटना में मारे गए हैं.यह हादसा कैसे हुआ अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. चीफ ऑफ स्टाफ ने देश के झंडों को आधा झुकाने का निर्देश दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा और सरकार की तरफ से ‘देश की सेवा में शहीद हुए सैनिकों’ के प्रति संवेदना व्यक्त की.