संपत्ति बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बडी बहन की हत्या की, फरार

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मेरठ (उप्र) 16 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के रूहासा गांव में संपत्ति बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने मंगलवार को कुल्हाड़ी से मारकर बड़ी बहन की हत्या कर दी और मौके से फऱार हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि थाना दौराला क्षेत्र में आज एक परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुरू हुए वाद—विवाद के दौरान आवेश में आकर छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू ने अपनी बडी बहन रीटा (53) पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बुरी तरह जख्मी रीटा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

FacebookTwitterWhatsapp