बुजुर्ग दंपति की हत्या, पुलिस को लूटपाट का संदेह

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: चार जनवरी (ए)) पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार को बुजुर्ग दंपति की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे लूटपाट का मकसद हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दंपति के बेटे ने रात लगभग साढ़े 12 पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर फोन कर बताया कि उनके माता-पिता राम नगर एक्सटेंशन स्थित घर में अचेत अवस्था में पड़े हैं।शाहदरा के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने एक बयान में कहा, “सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोन करने वाले वैभव बंसल ने बताया कि उनके माता-पिता की मौत हो गई।” जांच के दौरान पुलिस ने घर की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में दंपति के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान वीरेंद्र कुमार बंसल (75) और उनकी पत्नी परवेश बंसल (65) के रूप में हुई। वीरेंद्र कुमार बंसल एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे। पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उन पर हमला किया गया।पुलिस उपायुक्त ने कहा, “प्रथम दृष्टया लूटपाट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है।” घटनास्थल पर अपराध टीम और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और तस्वीरें लीं। उन्होंने कहा कि मौत के कारण और चोटों की प्रकृति का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।