निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में पांच चुनाव अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता: तीन जनवरी (ए) निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रह में कथित अनियमितताओं के लिए पांच मतदान अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों में दो मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), दो सहायक पंजीकरण अधिकारी (एआरओ) और एक डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य सरकार के पांच कर्मचारियों की पहचान की है, जिनमें से दो दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर से और तीन पूर्व मेदिनीपुर के मोयना से हैं, जिनके खिलाफ विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में कथित प्रक्रियात्मक खामियों के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को मामले दर्ज करने और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद तार्किक विसंगतियों के मामलों को 1.3 करोड़ से घटाकर लगभग 94.49 लाख कर दिया है। गत 16 दिसंबर को प्रकाशित मसौदा सूची में लगभग 1.36 करोड़ प्रविष्टियों को ‘तार्किक विसंगतियों’ के तहत चिह्नित किया गया था।

दूसरी ओर एक अधिकारी ने बताया कि विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक सुब्रत गुप्ता अगले सप्ताह जमीनी स्तर पर जारी पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा के लिए बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर और पश्चिम बर्धमान का दौरा करेंगे।