निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर की महापौर को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 13 अगस्त (ए)) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की महापौर और भाजपा नेता निर्मला देवी को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में नोटिस जारी किया और उनसे 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग ने देवी के दो रिश्तेदारों- मनोज कुमार और दिलीप कुमार, को भी नोटिस भेजे हैं, जिनके पास भी कथित तौर पर उसी विधानसभा क्षेत्र के दो बूथ के मतदाता पहचान पत्र हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्मला देवी को नोटिस भेजकर उनसे दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर जवाब देने को कहा है।’’

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) ने देवी को लिखे पत्र में उनसे 16 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है।