Site icon Asian News Service

शर्मनाक कारनामा: कोरोना योद्धा’ ने जब पॉजिटिव महिला से कहा- शारीरिक संबंध बनाओ,फिर—–

Spread the love

मुंबई,15 अप्रैल (ए)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, कोरोना वायरस का इलाज करा रही एक महिला से जबरन शारीरिक संबंध की डिमांड करने वाले एक मेडिकल कोऑर्डिनेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, कोरोना से संक्रमित एक महिला अंधेरी के एक होटल में क्वारंटाइन में थी। एक अधिकारी ने कहा कि मामला सोमवार को सामने आया जब पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मेडिकल कोऑर्डिनेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अंधेरी एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक होटल में महिला को क्वारंटाइन कर दिया गया था। पुलिस ने कहा है कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेडिकल कोऑर्डिनेटर ने उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की और उससे शारीरिक संबंध बनाने की भी डिमांड की थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (एक महिला पर हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टर को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य में मिनी लॉकडाउन भी लगा दिया गया है

Exit mobile version