असम में सेना और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,धमाको की आवाज से सहमा इलाका

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


गुवाहाटी, 14 नवम्बर (ए)। असम के तिनसुकिया जिले में सोमवार को सेना के जवानों और अज्ञात उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बारपथार इलाके में सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सेना की टीम गश्त कर रही थी, तभी यह मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा, ‘जब यह मुठभेड़ शुरू हुई तब सैन्य गश्ती दल नियमित ड्यूटी पर था। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। अभियान अब भी जारी है।’
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बड़े धमाके की आवाज सुनी है जिससे लोग सहम गए। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आवाज किस कारण से हुई। प्रवक्ता के अनुसार पेंगेरी-डिग्बोई रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही असम पुलिस समेत अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है। सुरक्षा बलों की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है

Facebook
Twitter
Whatsapp