श्रीनगर: 13 मई (ए)।
जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।सूत्रों के अनुसार, एक आतंकी को मार गिराया गया है, अभी इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है।