Site icon Asian News Service

श्रीराम मंदिर निर्माण में हर परिवार निभाए भागीदारी विभाग प्रचारक धर्मराज ने बताई कार्ययोजना

Spread the love


ब्यावर(राजस्थान) , 8 जनवरी एएनएस। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति की बैठक नगर संघचालक बनवारीलाल पारीक की अध्यक्षता में हुई। आशापुरा माता मंदिर परिसर में आयोजित इस बैठक में विभाग प्रचारक धर्मराज ने कहा कि बीते 492 वर्षों से हिंदुओं ने आंखों में जो स्वप्न संजो रखा है वो स्वप्न अब साकार होने जा रहा है। निधि समर्पण अभियान का मकसद धन संग्रह करना नहीं, श्रीराम मंदिर का विषय जनमानस तक पहुंचाना है। अयोध्या में रामलला जन्मभूमि पर बन रहे इस मंदिर में हर व्यक्ति भागीदार बनना चाहता है। अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार इस धार्मिक सेवा से वंचित न रहे।
नगर संयोजक विनोद धीमान ने नगर समिति, मंडल व बस्ती टोली की जानकारी देते हुए अभियान की तैयारियों पर प्रकाश डाला। सह प्रचार प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि 15 जनवरी से देशभर में शुरू होने वाले अभियान के तहत धन संग्रह कार्य की सुचारु व्यवस्था के लिए निधि प्रमुख नियुक्त कर रामसेवकों को कार्य सौंपे गए। अवध में रामलला का हो भव्य मंदिर निर्माण.. गीत दोहराया गया। बैठक में विभाग कार्यवाह रविशंकर पारीक, बहादुर सिंह, पृथ्वीसिंह भोजपुरा, राजेश मोयल, लादूराम सीरवी, सुरेश वैष्णव, सुभाष ओझा, रवि परिहार, मनीष सांखला, गुरुशरण गोयल, मनोज टेलर, शशांक बंसल, सूरज चौहान, गंगासिंह, प्रकाश आर्य, डूंगर सिंह, कृष्णा भूतड़ा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Exit mobile version