पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा: भारतीय सेना राष्ट्रीय May 10, 2025May 10, 2025Asia News Service Spread the loveनयी दिल्ली: 10 मई (ए)।) भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस और भविष्य में उकसावे का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के तुरंत बाद आई है।