Site icon Asian News Service

पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Spread the love


बिजनौर,08 अप्रैल (ए)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली क्षेत्र के जादोवाला गांव में गुरुवार को  बक्शीवाला रोड पर पटाखा बनाने की फैक्टरी में हुये तेज धमाके से उसकी चपेट में आये पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि आसपास का इलाका दहल उठा और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव व राहतकार्य शुरू किया गया।
पुलिस के अनुसार वेदपाल, सिंटू पुत्र राजाराम, प्रदीप पुत्र रामोतार, सोनू पुत्र ऋषिपाल और बृजपाल की हादसे में मौत हो गई है। वहीं जांच में पता चला कि नहटौर निवासी युसूफ के नाम पर यह फैक्टरी चल रही है। दिसंबर 2025 तक फैक्टरी का लाइसेंस रजिस्टर्ड है।
वहीं मौके पर पहुंचे डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि फैक्टरी में गुरुवार को कारीगर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। उनका कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version