किडनी रैकेट मामले में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

चंद्रपुर: 23 दिसंबर (ए)) किडनी रैकेट की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने महाराष्ट्र के सोलापुर से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया कि फर्जी डॉक्टर करीब 10 से 12 लोगों की किडनी निकालने के लिए उन्हें कथित तौर पर कंबोडिया के एक अस्पताल ले गया था और उसे गिरोह संचालकों से कमीशन मिली।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है, जो खुद भी कभी इस रैकेट का शिकार हुआ था, लेकिन बाद में किडनी रैकेट का एजेंट बन गया। वह पेशे से डॉक्टर से नहीं, बल्कि इंजीनियर है। मामले में अब तक पांच साहूकारों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है।मामले में एक किसान रोशन कुडे की शिकायत के बाद पुलिस जांच शुरू की थी।