बेखौफ बदमाश ने जज को दी जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

बिहार बेगूसराय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बेगूसराय,11दिसम्बर (ए)। बिहार में बेखौफ़ बदमाशों ने अब गैर जमानती वारंट जारी करने वाली जज को ही जान से मारने की धमकी दे दी है। बदमाश ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को धमकी भरा पत्र लिखा है। पत्र मिलने के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के जीआर क्लर्क नागेश मोहन सिन्हा ने इस संबंध में सिटी थाने में पत्र लिखने वाले आरोपी के नाम के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 7 दिसंबर को दर्ज हुए मामले के बाद से पुलिस अब तक धमकी देने वाले बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजने वाले का नाम शालिग्राम कनौजिया बताया जा रहा है। 22 नवंबर को डाक के माध्यम से सीजेएम न्यायालय धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रूम्पा कुमारी को गैर जमानती वारंट जारी करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सीजेएम रूम्पा कुमारी ने बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार को लिखित शिकायत दी थी. इसके बाद 7 दिसंबर को सीजेएम न्यायालय के जीआर क्लर्क नागेश मोहन सिन्हा ने सिटी थाने में शालिग्राम कनौजिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने पर नगर थाने में बदमाश शालिग्राम कनौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Facebook
Twitter
Whatsapp