Site icon Asian News Service

टीजीटी परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई महिला उम्मीदवार,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त

Spread the love

जौनपुर,07 अगस्त (ए)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार को टीजीटी (TGT) परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते समय पकड़ी गई है। कॉलेज प्रशासन ने कला संकाय भवन के कमरा नंबर 36 से महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रयोग करते समय परीक्षा काल के दौरान पकड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला प्रथम पाली की परीक्षा में पकड़ी गई है। उसका नाम सुनीता मौर्या जो, जौनपुर के मड़ियाहूं इलाके की रहने वाली है। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि महिला के बड़े रैकेट से तार जुड़े होने की आशंका है। इसलिए पुलिस और परीक्षा से संबंधित अफसर लगातार महिला से पूछताछ कर रहे हैं। हो सकता है कि इस मामले में बड़ा खुलासा पुलिस के हाथ लग सकता है। वहीं महिला द्वारा कोई भी सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझा। प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद टीडी कॉलेज प्रशासन ने महिला अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले डिवाइस के संग कर दिया। पुलिस अपने एक्सपर्ट टीम के साथ डिवाइस और महिला को लेकर कई घंटे से पूछताछ कर रही है हालांकि पुलिस के पूछताछ में अभी तक किसी बड़े रैकेट के खुलासा होने की खबर नहीं निकल कर सामने आई है। माना जा रहा है कि पेपर साल्वर से महिला सुनीता मौर्या का कनेक्शन किसी बड़े पेपर साल्वर के रैकेट से जुड़ा है। इसलिए पुलिस हर जांच पड़ताल पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2021 का प्रशिक्षित स्नातक चयन बोर्ड की 07 एवं 08 अगस्त 2021 को है। जौनपुर जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

Exit mobile version