प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश सोनभद्र
Spread the love

सोनभद्र: 11 मई (ए)।) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को रविवार को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया, “शनिवार को अनपरा बाजार निवासी बालगोपाल चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई कि शब्बीर अंसारी, जुबैर अंसारी और इजहार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है।”

इसको लेकर जब जांच की गई तो पता चला कि उसकी फेसबुक आईडी पर देशद्रोह और गोपनीय सूचनाओं को दुश्मन देश को भेजने की बात सही पाई गई।

आपत्तिजनक पोस्ट भी वह शेयर कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने शब्बीर अंसारी, इजहार और जुबेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये सभी व्यक्ति देश विरोधी क्रिया कलाप में संलग्न हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है।