कानपुर (उप्र): पांच मई (ए)।
सहायक पुलिस आयुक्त (सीसामऊ) मंजय सिंह ने बताया कि चमनगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत से आग की लपटें और धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सिंह ने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल से मोहम्मद दानिश (45) और उसकी पत्नी नाजनीन सबा (42) के शव बरामद किए गए हैं। उनकी बेटियों सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (सात) के शव अब तक नहीं मिल पाए हैं। आशंका है कि उनकी भी मौत हो चुकी है। उनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया, ‘‘आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन संदेह है कि शॉर्ट-सर्किट या पहली अथवा दूसरी मंजिल पर आंतरिक वायरिंग में खराबी के कारण आग लगी हो सकती है जहां जूते बनाने की फैक्टरी का संचालन होता था।’’
सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।