Site icon Asian News Service

गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, मची भगदड़, भागते दिखे यात्री

Spread the love

जौनपुर,13 जुलाई (ए)। मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में जौनपुर जिले के बरसठी इलाके के पास आग लग गई। आग लगने के बाद जनरल बोगी से धुआं निकलते देख यात्री सहम गए और अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कई यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े। बताया जा रहा है कि इस अफरा तफरी में राधेश्याम और उनका 6 साल का बेटा घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक ये घटना बुधवार दोपहर 12 बजे बरसठी और भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच भगवानपुर गांव के पास हुई। जनरल बोगी से धुआं निकलता देख लोग दहशत में आ गए। शुरूआती जांच के बाद पता चला है कि बायरिंग जाम होने की वजह से ट्रेन में आग लगी। तकनीकी टीम ने करीब दो घंटे तक जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया। काफी देर तक यात्री स्टेशन पर दहशत में रहे। ऊपर से गर्मी की वजह से लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। ट्रेन चलने के बाद भी यात्री खौफ में दिखे। कई बार ट्रेन की गति कम होती देख यात्री दहशत में आ गए। जानकारी के मुताबिक किसी ने एसओ बरसठी को मोबाइल फोन पर गोदान एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने की सूचना दी। इसके बाद मडियाहूं स्टेशन पर ट्रेन को जांच के लिए रोक दिया गया और फिर रेलवे की तकनीकी टीम ने पूरी बोगी की जांच की। करीब दो घंटे तक पूरी तरह जांच होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया।

Exit mobile version