लखनऊ: 20 सितंबर (ए)
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना 19 और 20 सितंबर की दरमियानी रात हुई, जब कुछ लोगों ने मॉल के सुरक्षाकर्मियों से विवाद किया।उन्होंने बताया कि इसी बीच एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोलीबारी की।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में हर्ष मिश्रा (23), प्रिंस वर्मा (28), रोहित पटेल (30) और स्वाति (35) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने नियंत्रण कक्ष को मिली सूचना और अनुज चौधरी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल, दो मैगजीन, सात कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि रोहित पटेल के स्वामित्व वाली लाइसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल कथित तौर पर हर्ष मिश्रा ने किया था। समूह द्वारा इस्तेमाल की गई कार को भी सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने बताया कि वे बार गए थे। बार के सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस इतनी बढ़ गई कि हर्ष ने कथित तौर पर पार्किंग क्षेत्र में गोली चला दी।’’पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।