दो गुटों के बीच गोलीबारी, महिला घायल

मध्य प्रदेश मुरैना
Spread the love

मुरैना (मप्र): चार अगस्त (ए)) मध्यप्रदेश के मुरैना में सोमवार को दो गुटों के बीच झड़प के दौरान गोलियां चलने से 35 वर्षीय एक महिला घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटी लालोर रेलवे फाटक के पास गोलीबारी के दौरान लगभग 11 गोलियां चलने की आवाज सुनी गई और यह लगभग 10 मिनट तक चली।

मुरैना के नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोलिया ने संवाददाताओं को बताया कि फूल सिंह जाटव और नवाब सिंह जाटव के बीच स्थानीय प्रभुत्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और दोनों गुट पहले भी कई मौकों पर भिड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि फूल सिंह और नवाब सिंह के बेटों ने कुछ दिन पहले शराब पीकर झगड़ा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार सुबह फूल सिंह हथियार लेकर तीन लोगों के साथ नवाब सिंह के घर गया, जहां हाथापाई हो गई।’’

अधिकारी ने कहा कि नवाब सिंह और उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर उन पर हमला किया और गोलियां चलाईं, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि फूल सिंह के समूह में शामिल सुनीता जाटव को सीने और पीठ में गोली लगी तथा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर भेज दिया। वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गये और उन्होंने आरोपियों की तलाश शुरू की। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों के सदस्यों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और जांच चल रही है।