
नई दिल्ली,10 मई (ए)। भारत पाकिस्तान के बीच आज लागू हुआ संघर्ष विराम कुछ ही घंटों में टूट गया। पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए हैं और धमाके की आवाज सुनाई पड़ी है। इसके बाद ही ब्लैक आउट कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि संघर्ष विराम को क्या हो गया? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारत की वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। यहां आसमान में लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी।
सैन्य कार्रवाई को समाप्त करने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर पाकिस्तान के हामी भरने के बावजूद शनिवार रात को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर ड्रोन उड़ते देखे गए, जिसके बाद सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वायु रक्षा तंत्र से उन्हें मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर में उस समय श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए जब सुरक्षा एजेंसियों ने एक ड्रोन को मार गिराया जो शहर के बटवारा इलाके में एक सैन्य प्रतिष्ठान के नजदीक मंडरा रहा था।