नयी दिल्ली: चार नवंबर (ए)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए जाने वाले प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फलीपीन, थाईलैंड और कोलंबिया के 14 प्रतिभागियों ने उद्घाटन सत्र में भाग लिया, जहां उन्हें ईवीएम की कार्यप्रणाली दिखाई गई, जिसके बाद निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी।
अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) में 5-6 नवंबर तक बिहार का दो दिवसीय दौरा शामिल है, जहां प्रतिनिधि मत दल रवानगी केंद्रों का दौरा करेंगे और छह नवंबर को वास्तविक मतदान देखेंगे।
आईईवीपी अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सहभागिता के लिए निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
आईईवीपी के तहत वर्ष 2014 से ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत की चुनाव प्रणाली की ताकत को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस दौरान चुनाव संचालन के लिए विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया जाता है।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 121 सीट पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।